बोलो सदा जयकार पवनसुत महाबली की लिरिक्स

Bolo Sda Jaikar Pavansut Mahabali Ki Lyrics

बोलो सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की।।

केसरी नंदन बलधारी की,
मारुति नंदन उपकारी की,
केसरी नंदन बलधारी की,
मारुति नंदन उपकारी की,
आओ करो सेवा आज,
पवनसुत महाबली की,
बोलों सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की।।

अपने कपीस को मन में बसा के,
निश करो पूजन दर पे आके,
अपने कपीस को मन में बसा के,
निश करो पूजन दर पे आके,
आओ शरण सुबह शाम,
पवनसुत महाबली की,
बोलों सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की।।

संकट मोचन नाम जो ध्यावे,
संकट उसके पास ना आवे,
संकट मोचन नाम जो ध्यावे,
संकट उसके पास ना आवे,
महिमा गाए दिन रात,
पवनसुत महाबली की,
बोलों सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की।।
बोलों सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की।।

बोलो सदा जयकार,
पवनसुत महाबली की।।

Singer – Babla Mehta Ji

Leave a Comment