Hanuman Jaisa Koi Na Bhajan Lyrics
सोमवार से रविवार,
बालाजी दे खुशियां हजार,
जनम जनम के दुःख कट जाते,
सर को झुका ले एक बार,
हनुमान जैसा कोई ना,
बजरंगी जैसा कोई ना।।
राम भरोसे बैठा जो भी,
बाबा उसका सहारा है,
राम नाम का जाप करे जो,
बाबा का वो प्यारा है,
भक्त की हर दम लाज रखे ये,
दुख के काटे फंदे,
हनुमान जैसा कोईं ना,
बजरंगी जैसा कोई ना।।
हाथ थाम ले बजरंग जिसका,
बाल ना बांका होता,
नजर में इसकी जो भी आता,
कभी ना फिर वो रोता,
राम का हर दम नाम जपे ये,
भक्तों को पार लगाता,
हनुमान जैसा कोईं ना,
बजरंगी जैसा कोई ना।।
सोमवार से रविवार,
बालाजी दे खुशियां हजार,
जनम जनम के दुःख कट जाते,
सर को झुका ले एक बार,
हनुमान जैसा कोई ना,
बजरंगी जैसा कोई ना।।
Singer – Pankaj Kataria