हमपे कर दो मेहर की नजरिया बजरंगबली

Hum Pe Kar Do Mehar Ki Nazariya Bajrangbali

हमपे कर दो मेहर की नजरिया,
बजरंगबली।
हम आए है तोहरी नगरिया,
बजरंगबली॥

जबसे है देखा तुम्हे जबसे है जाना,
जबसे है जाना तुम्हें जबसे है जाना।
तू ही है देव हमरा तुझे अपना माना,
ओ लेलो भक्तों की सुदबुध खबरिया,
बजरंगबली॥
हम पे करदो मेहर की नज़रिया,
बजरंगबली॥

संकट ने बाला हमें बहुत सताया,
अर्जी लगा तेरा भोग लगाया।
भोग लगाया तेरा भोग लगाया,
तेरा रख दिया सवा रुपैया।
बजरंगबली॥
हम पे करदो मेहर की नज़रिया,
बजरंगबली॥

पेशी लिखाई क्यों ना पेशी है आई,
पेशी ही आई क्यों ना पेशी ही आई।
संकट कटाना हमने कसम तेरी खाई,
मर जाएंगे तोहरी चोखटिया पे।
बजरंगबली॥
हम पे करदो मेहर की नज़रिया,
बजरंगबली॥

हमपे कर दो मेहर की नजरिया,
बजरंगबली॥

हम आए है तोहरी नगरिया,
बजरंगबली॥

Singer – Chaman Richa & Party

Leave a Comment