इतनी किरपा बालाजी बनाये रखना लिरिक्स

Itani Kirpa Balaji Banaye Rakhna Lyrics

इतनी किरपा बालाजी,
बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाये रखना॥

तू मेरा मैं तेरा बाबा,
तू राजी मैं राजी,
तेरे नाम पे लिखदी मैंने,
इस जीवन की बाजी,
लाज तुम्हारे हाथ है,
बचाए रखना।
मरते दम तक सेवा में,
लगाये रखना,
इतनी किरपा बालाजीं,
बनाए रखना।
मरते दम तक सेवा में,
लगाये रखना॥

हाथ जोड़कर करूँ प्रार्थना,
मुझको भूल ना जाना,
तेरे दर पर लगा रहे बस,
मेरा आना जाना।
दिन पे दिन ये सिलसिला,
चलाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाये रखना।
इतनी किरपा बालाजीं,
बनाए रखना।
मरते दम तक सेवा में,
लगाये रखना॥

तेरे प्रेमियों में मन लगता,
और कही ना लागे,
तेरे दवार के आगे बाबा,
सब फीका सा लागे।
भजनों की इस भूख को,
जगाये रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाये रखना,
इतनी किरपा बालाजीं,
बनाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाये रखना॥

इतनी किरपा बालाजी,
बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाये रखना॥

Singer – Parvinder Palak

Leave a Comment