कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया भजन लिरिक्स

Kitna Pyara Tujhe Bhakton Ne Sjaya Bhajan Lyrics

कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया

कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया,
जी करे देखता रहूँ।
कितना सोणा तुझे भक्तोँ ने सजाया,
जी करे देखता रहूँ।
तू है दयालु, है दाता तू है राम का पुजारी
सबसे प्यारा मेरा बाबा है शिव का अवतारी॥
कितना प्यारा …

मस्तक पे सोहे है लाल सिन्दूर तेरे,
गले मेँ माला है मोतियोँ की तेरे,
कितना भोला कितना अच्छा,
झूंठी दुनिया एक तू है सच्चा,
चरणोँ मेँ झुकती है दुनिया सारी,
सबसे प्यारा मेरा बाबा शिव अवतारी॥१॥
कितना प्यारा …

कहलाते हो, दु:ख भंजन वीर बलकारी,
तुम-सा ना जग मेँ बाबा कोई दातारी,
विनती सुनले सालासर वाला,
संकट हर ले ओ बजरंग बाला,
चरणोँ मेँ जाये ‘खेदड़’ बलिहारी,
सबसे प्यारा मेरा बाबा शिव अवतारी॥२॥
कितना प्यारा…

कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया,
जी करे देखता रहूँ।
कितना सोणा तुझे भक्तोँ ने सजाया,
जी करे देखता रहूँ।
तू है दयालु, है दाता तू है राम का पुजारी
सबसे प्यारा मेरा बाबा है शिव का अवतारी॥
कितना प्यारा …

Bhajan By “PKhedar”

Leave a Comment