मन में जप श्री राम रे बन्दे रोज सुबह और शाम लिरिक्स

Man Mai Jap Shri Ram Re Bande Roj Subah Aur Saam Lyrics

मन में जप श्री राम रे बन्दे,
रोज सुबह और शाम,
ये हनुमत का कहना,
ले ले जो ये नाम प्रभु जी,
उसके बनाए काम,
ये हनुमत का कहना।।

शबरी की भक्ति न्यारी,
तरसे दरश को बेचारी,
राम खुद ही आ गए-२,
देख मनुहार को,
शबरी के प्यार को,
झूठे बेर खा गए-२,
जपति जपति राम राम वो,
वो पहुंची उनके धाम,
ये हनुमत का कहना,
मन में जप श्री राम रे बन्दें,
रोज सुबह और शाम,
ये हनुमत का कहना।।

नल नील दोनों भाई,
ऐसी एक शक्ति पाई,
करिश्मा दिखा दिया-२,
पत्थर थे भारी अजूबे,
फेंके पानी में ना डूबे,
पुल ही बना दिया-२,
रहे पत्थर ना वो आम,
की उनपे लिख दिया था श्रीराम,
ये हनुमत का कहना,
मन में जप श्री राम रे बन्दें,
रोज सुबह और शाम,
ये हनुमत का कहना।।

विभीषण का भाग्य जगाया,
सुग्रीव मित्र बनाया,
ये तो सभी जाने है-२,
नाम की महिमा भारी,
राम की है महिमा सारी,
देव भी ये माने है-२,
सौंप दे जीवन आज के ‘पन्ना’,
गिरे तो ले तुझे थाम,
ये हनुमत का कहना,
मन में जप श्री राम रे बन्दें,
रोज सुबह और शाम,
ये हनुमत का कहना।।

मन में जप श्री राम रे बन्दे,
रोज सुबह और शाम,
ये हनुमत का कहना,
ले ले जो ये नाम प्रभु जी,
उसके बनाए काम,
ये हनुमत का कहना।।

Singer – Mukesh Bagda

Leave a Comment