Mere Bageshwar Sarkar Jaikara Gunje Gali Gali
मेरे बागेश्वर सरकार,
जयकारा गूंजे गली गली,
जयकारा गूंजे गली गली,
जयकारा गूंजे गली गली।
मेरे बागेश्वर हनुमान,
जयकारा गूंजे गली गली॥
तुम ग्राम गढ़ा में विराज रहे,
भक्तों के संकट टार रहे।
तेरी जगत करे जयकार,
जयकारा गूंजे गली गली।
मेरे बागेश्वर हनुमान,
जयकारा गूंजे गली गली॥
सन्यासी बाबा कृपा करे,
देवे पर्चे भंडार भरे।
संतों की महिमा अपार,
जयकारा गूंजे गली गली।
मेरे बागेश्वर हनुमान,
जयकारा गूंजे गली गली॥
लाखों भक्तों को तार दिया,
‘सुरभि’ को शरण में लगा लिया।
शरणागत हो जाए पार,
जयकारा गूंजे गली गली।
मेरे बागेश्वर हनुमान,
जयकारा गूंजे गली गली॥
मेरे बागेश्वर सरकार,
जयकारा गूंजे गली गली,
जयकारा गूंजे गली गली,
जयकारा गूंजे गली गली।
मेरे बागेश्वर हनुमान,
जयकारा गूंजे गली गली॥
Singer & Lyrics – Surbhi Chaturvedi