मेरे बालाजी का घोटा भजन लिरिक्स

Mere Balaji Ka Ghota Bhajan Lyrics

घोटा घोटा घोटा,
मेरे बालाजी का घोटा,
घोटा घोटा घोटा,
मेरे बाला जी का घोटा।।

जब ये घोटा घुमन लगा,
घुमन लागा घुमन लागा,
काम बनाया मोटा,
मेरे बाला जी का घोटा।।

जब ये घोटा घुमन लागा,
घुमन लागा घुमन लागा,
बेरा पड़ गया छोटा,
मेरे बाला जी का घोटा।।

जब भी बाबा घोटा घूमे,
घोटा घूमे घोटा घूमे,
धन का ना होता टोटा,
मेरे बाला जी का घोटा।।

मुझ पर बाबा घोटा घूमे,
घोटा घूमे घोटा घूमे,
मैं तेरा बालक छोटा,
मेरे बाला जी का घोटा।।

जिनके घर में घोटा होता,
जिनके घर में घोटा होता,
वो भक्त कभी ना रोता,
मेरे बाला जी का घोटा।।

घोटा घोटा घोटा,
मेरे बालाजी का घोटा,
घोटा घोटा घोटा,
मेरे बाला जी का घोटा।।

Singer – Kanhiya Mittal

Leave a Comment