Meri Vinati Suno Hanuman Sharan Teri Aaya Hoon Bhajan Lyrics
मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ,
आया हूँ जी आया हूँ,
शरण तेरी मैं आया हूँ,
पत रखना दयानिधान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ।।
तुम बलबुद्धि के दाता हो,
तुम मेरे भाग्य विधाता हो,
तुम सकल गुणों की खान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ।।
तुम संकट मोचन कारी हो,
बाबा शिव शंकर अवतारी हो,
तुम सा ना कोई बलवान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ।।
तेरी हर घर में होती पूजा,
कोई और नहीं तुमसे दूजा,
रखते हो सबका मान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ।।
बस मुझको भरोसा तेरा है,
बाबा कोई नहीं यहाँ मेरा है,
तेरा ‘भीमसेन’ नादान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ।।
मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ,
आया हूँ जी आया हूँ,
शरण तेरी मैं आया हूँ,
पत रखना दयानिधान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ।।
मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ,
आया हूँ जी आया हूँ,
शरण तेरी मैं आया हूँ,
पत रखना दयानिधान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ।।
Singer – Anjana Arya