मुझे पास बुला लो बजरंगी चरणों से लगा लो बजरंगी लिरिक्स

Mujhe Paas Bulat Lo Bajrangi Charanon Se Lga Lo Bajrangi Lyrics

मुझे पास बुला लो बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।।

निशदिन करता हूँ ध्यान तेरा,
पूजा तेरी गुणगान तेरा,
मुझे अपना बना लो बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।

मुझे पास बुला लों बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।।

तेरी भक्ति से मुंह मोडूं नही,
जग को छोडूं तुझे छोडूं नही,
गिरते को उठा लो बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।

मुझे पास बुला लों बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।।

तुम सोए भाग्य जगाते हो,
संकट मोचन कहलाते हो,
मेरी बिगड़ी बना दो बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।

मुझे पास बुला लों बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।।

तेरे पैरो तले शनि रहता है,
तुझे महाबली जग कहता है,
मेरे पाप मिटा दो बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।

मुझे पास बुला लों बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।।

मुझे पास बुला लो बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।।

Singer – Debashish Dasgupta

Leave a Comment