मुश्किल करे आसान जो वो नाम तो हनुमान है लिरिक्स

Mushkil Kare Aasan Jo Vo Naam To Hanuman Hai Lyrics

मुश्किल करे आसान जो,
वो नाम तो हनुमान है,
ये बल के अतुलित धाम है,
महादेव के अवतार है।।

सियाराम के कारज सँवारे,
लखन जी के प्राण उबारे,
राम जो सबके सहारे,
तुम बने उनके सहारे,
दुःख सिंधु से करे पार जो,
वो नाव तो हनुमान है,
मुश्किल करें आसान जो,
वो नाम तो हनुमान है।।

जिस मुख में इनका नाम है,
चिंता की फिर क्या बात है,
भटके नहीं जग में कभी,
जो हाथ इनके हाथ है,
कर दे असंभव को भी संभव,
मंत्र वो हनुमान है,
मुश्किल करें आसान जो,
वो नाम तो हनुमान है।।

मुश्किल करे आसान जो,
वो नाम तो हनुमान है,
ये बल के अतुलित धाम है,
महादेव के अवतार है।।

Singer – Gaurav Verma

Leave a Comment