Ram Ji Karenge Na To Shyam Ji Karenge Bhajan Lyrics
राम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे,
तेरे सारे काम हनुमानजी करेंगे।।
जय हो जय हो।
राम और श्याम दोनों बात मानते हैं,
भक्त से बड़ा ना कोई सब जानते हैं,
होगा वही जो भी ये जुबान से कहेंगे,
राम जी करेगे ना तो श्याम जी करेगे,
तेरे सारे काम हनुमानजी करेंगे।।
जय हो जय हो।
आए जो मुसीबत नाम लिया करना,
अटके जो नैना बस याद किया करना
तेरी हर समस्या का निदान भी करेंगे।
राम जी करेगे ना तो श्याम जी करेगे,
तेरे सारे काम हनुमानजी करेंगे।।
जय हो जय हो।
राम जी से मिलना चाहे श्याम जी से मिलना,
बनवारी पहले हनुमान जी से मिलना,
दोनों से तुम्हारी पहचान ये करेंगे।
राम जी करेगे ना तो श्याम जी करेगे,
तेरे सारे काम हनुमानजी करेंगे।।
जय हो जय हो।
राम जी करेगे ना तो श्याम जी करेंगे,
तेरे सारे काम हनुमानजी करेंगे।।
जय हो जय हो।