राम जी के काज बनाये हनुमाना भजन लिरिक्स

Ram Ji Ke Kaj Banaye Hanumana Bhajan Lyrics

राम जी के काज बनाये हनुमाना,
बूटी संजीवनी लाए,
प्राण लक्ष्मण के बचाए,
वीर बजरंगी बजरंगी,
राम जी के काज बनाए हनुमाना।।

पवन से तेज गति चले हनुमाना,
सूरज उगने नहीं पाया,
चमत्कार दिखलाया,
वीर बजरंगी बजरंगी,
राम जी के काज बनाए हनुमाना।।

श्री राम बोले अब देर ना लगाओ,
दे दो बूटी संजीवन,
मेरे लक्ष्मण को दो जीवन,
वीर बजरंगी बजरंगी,
राम जी के काज बनाए हनुमाना।।

पीस छान वेद जी ने बूटी जो बनाई,
दी जब लक्ष्मण जी को बूटी,
मूर्छा लक्ष्मण जी की टूटी,
वीर बजरंगी बजरंगी,
राम जी के काज बनाए हनुमाना।।

स्नेह से श्रीराम जी की आँखे भर आयी,
उनका मन हर्षाया,
गले हनुमत को लगाया,
वीर बजरंगी बजरंगी,
राम जी के काज बनाए हनुमाना।।

अजर अमर रहो वीर हनुमाना,
राम दे रहे वरदान,
सदा ऊँची रहे शान,
वीर बजरंगी बजरंगी,
राम जी के काज बनाए हनुमाना।।

राम जी के काज बनाये हनुमाना,
बूटी संजीवनी लाए,
प्राण लक्ष्मण के बचाए,
वीर बजरंगी बजरंगी,
राम जी के काज बनाए हनुमाना।।

Singer – Chetna

Leave a Comment