सालासर धाम निराला बोलो जय बालाजी लिरिक्स

Salasar Dham Nirala Bolo Jai Balaji Lyrics

सालासर धाम निराला,
की बोलो जय बालाजी,
यहाँ आता किस्मत वाला,
की बोलो जय बालाजी,
सालासर धाम निरालां,
की बोलो जय बालाजी।।

चर्चे जगत में भारी,
सालासर धाम के,
बन गए पुजारी,
जो भी वीर हनुमान के,
है कलयुग देव निराला,
की बोलो जय बालाजी,
सालासर धाम निरालां,
की बोलो जय बालाजी।।

किस्मत से ज्यादा बाबा,
सबको ये देता है,
अपने भगत के सारे,
दुःख हर लेता है,
ये राम दूत मतवाला,
की बोलो जय बालाजी,
सालासर धाम निरालां,
की बोलो जय बालाजी।।

चलती जहां में ‘साहिल’,
इनकी ही सत्ता है,
मर्जी बिना ना ‘पन्ना’,
हिले ना एक पत्ता है,
खोले तक़दीर का ताला,
की बोलो जय बालाजी,
सालासर धाम निरालां,
की बोलो जय बालाजी।।

सालासर धाम निराला,
की बोलो जय बालाजी,
यहाँ आता किस्मत वाला,
की बोलो जय बालाजी,
सालासर धाम निरालां,
की बोलो जय बालाजी।।

Singer – Panna Lakha Gill

Leave a Comment