सालासर जाओगे दर्शन पाओगे बालाजी भजन लिरिक्स

Salasar Jaoge Darshan Paoge Balaji Bhajan Lyrics

सालासर जाओगे,
दर्शन पाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

शंकर के अवतारी,
बजरंग बलकारी,
करते है सबकी भली,
जब दिल से पुकारोगे,
सालासर जाअोंगे,
दर्शन पाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

( बाबा तेरे दर पे आया,
और तेरा दीदार हो जाये,
दम निकले तेरी चोखट पे,
या बैडा पार हो जाये। )
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

आते है नर नारी,
महिमा तेरी गाते,
उनकी रहमत से,
मन मुरादे पाओगे,
सालासर जाअोंगे,
दर्शन पाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

( उनकी रहमत से,
नूर मिलता है,
नूर मिलता है तो,
दिल को सुकून मिलता है,
बाबा के दर पे,
जाने वाले को,
कुछ ना कुछ,
जरुर मिलता है। )
सुनते है वो सबकी,
जय जय बुलावोगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे,
सालासर जाअोंगे,
दर्शन पाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

( आये हो दर पे तो,
कुछ ना कुछ मांग लो,
तेरा दमन मुरादो से,
भर जायेगा,
कल सुहाना मंजर,
रहे ना रहे,
हाथ फेलाने कल किसके,
दर जाओगे। )
सुनते है वो सब की,
जब जय जय बुलाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

बालयति ब्रम्हचारी,
भक्तो के हितकारी,
सालासर देव सबकी,
तुम विपदा मिटाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

सालासर जाओगे,
दर्शन पाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

Singer : Rajkumar Swami

Leave a Comment