सीताजी बोली रामजी कमाल हो गया भजन लिरिक्स

Sita Ji Boli Ramji Kamal Ho Gya Bhajan Lyrics

सीताजी बोली रामजी कमाल हो गया,
बजरंगी लाल मेरा लाल लाल हो गया।।

ऐसा है क्या ख़ास इस रंग में,
रंग डाला खुद को जो लाल रंग में,
कारण बताओ ऐसा क्यों हाल हो गया,
कारण बताओ ऐसा क्यों हाल हो गया,
बजरंगी लाल मेरा लाल लाल हो गया।।

लगता है ये रंग प्यारा तुम्हे,
मैया ने बतलाया भेद ये हमें,
इस रंग को लगाके मैं निहाल हो गया,
इस रंग को लगाके मैं निहाल हो गया,
बजरंगी लाल मेरा लाल लाल हो गया।।

सिंदूरी चोला चढ़ाए जो,
जीवन में मौज उड़ाएगा वो,
चोला चढ़ाके ‘मोहित’ मालामाल हो गया,
चोला चढ़ाके ‘मोहित’ मालामाल हो गया,
बजरंगी लाल मेरा लाल लाल हो गया।।

सीताजी बोली रामजी कमाल हो गया,
बजरंगी लाल मेरा लाल लाल हो गया।।

Singer : Mukesh Bagda

Leave a Comment