Veer Bajrangi Tera Hi Shara Hai Bhajan Lyrics
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है,
तेरा ही सहारा है,
तेरा ही सहारा है,
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है।।
श्री राम को सहारा था,
संकट से उबारा था,
तुमसे ज्यादा कोई,
उनको नही प्यारा था,
तुम जैसा भक्त कोई,
तुम जैसा भक्त कोई,
होगा ना दोबारा है,
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है।
जिनको सहारा मिला,
प्रभु उनको किनारा मिला,
जो आया शरण तेरी,
उस प्राणी का संकट टला,
सबसे ज्यादा तुम पर,
सबसे ज्यादा तुम पर,
विश्वास हमारा है,
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है।
माना मेरी नैया,
मुझे खैनी नही आती,
जाना है पार प्रभु,
मेरा कोई नही साथी,
‘बनवारी’ मैं क्यूँ डरूं,
‘बनवारी’ मैं क्यूँ डरूं,
ये काम तुम्हारा है,
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है।
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है,
तेरा ही सहारा है,
तेरा ही सहारा है,
वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है।।
Singer : Sunil Rastogi