Kismat Ka Khol Dete Tala Ji Balaji Bhajan Lyrics
किस्मत का खोल देते ताला जी,
सालासर वाले मेरे बालाजी।।
सच्ची कचहरी है मेरे सरकार की,
जिसने भी जाके वहां दिल से पुकार की,
सच्चे का करते बोलबाला जी,
सालासर वाले मेरे बालाजी।।
बाबा ये सालासर के करते कमाल है,
अपने भगतों को सदा रखते मालामाल है,
ऐसे माँ अंजनी के लाला जी,
सालासर वाले मेरे बालाजी।।
जिसने लगाई अर्जी इनके दरबार में,
खुशियों की बारिश होगी उनके परिवार में,
‘रोमी’ की मुश्किल को भी टाला जी,
सालासर वाले मेरे बालाजी।।
किस्मत का खोल देते ताला जी,
सालासर वाले मेरे बालाजी।।
Singer – Mona Mehta
Upload By – Ashok Kumar