जब तक हो मैया जीवन मेरा भजन लिरिक्स

Jab Tak Ho Maiya Jeevan Mera Bhajan Lyrics

जब तक हो मैया जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा,
तेरी सेवा में हो अर्पण,
तन मन मेरा,
जब तक हो मईया जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा।

इतनी किरपा करना,
हरदम इस लायक रह पाऊं मैं,
जब चाहे ये दिल मेरा,
माँ तेरे मंदिर आऊं मैं,
जी भर करूँ माँ दर्शन तेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा,
जब तक हो मईया जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा।

रोज नियम से मैया तेरी,
घर में ज्योत जलाऊं मैं,
पुरे परिवार के संग,
तेरी धोक लगाऊं मैं,
खुशियों से भर देना दामन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा,
जब तक हो मईया जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा।

अपने सुख दुःख सारे केवल,
तुम को ही बतलाऊं मैं,
तीज त्यौहार सारे,
तेरे साथ मनाऊं मैं,
छोडू कभी ना ये आँचल तेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा,
जब तक हो मईया जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा।

तेरी सेवा में ही मेरी,
ये सारी उमर कट जाए,
भूल ना जाऊं तुमको ऐसा,
पल जीवन में ना आए,
‘सोनू’ वो पल हो अंतिम मेरा,
छूटे कभी ना ये ढाढण तेरा,
जबतक हों दादी जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये ढाढण तेरा।।

जब तक हो मैया जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा,
तेरी सेवा में हो अर्पण,
तन मन मेरा,
जब तक हो मईया जीवन मेरा,
छूटे कभी ना ये आँगन तेरा।

Singer – Saurabh & Keshav Madhukar

Leave a Comment