Main Beta Tu Mata Humara Janm Janm Ka Sath Lyrics
मैं बेटा तू माता,
हमारा जन्म जन्म का साथ,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ।।
जब भी कोई विपदा आयी,
तूने ही माँ टाली,
हर एक मोड़ पे खड़ी हो मईया,
बनके मेरी रखवाली,
तूने ही बनाई मईया,
तूने ही बनाई मईया,
मेरी बिगड़ी हुई हर बात,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ।।
पल में भरी है माँ तूने,
जब भी फैलाई झोली,
हर पल किरपा करती है,
मेरी मईया ये भोली,
जब भी हुआ निराश,
जब भी हुआ निराश,
तो कर दी खुशियो की बरसात,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ।।
मरते दम तक मईया जी,
चरणों से लगा कर रखना,
दीवाने के सारे अवगुन,
पर तुम पर्दा ढकना,
‘नितिन गुप्ता’ पर भी कर दे मईया,
गुप्ता पर भी कर दे मईया,
रहमत की बरसात,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ।।
मैं बेटा तू माता,
हमारा जन्म जन्म का साथ,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ,
मईया जी मेरी,
लाज तुम्हारे हाथ।।
गायक – नितिन गुप्ता।