Maiya Sunle Meri Ardas Sahara Mujhe De Datiye Lyrics
मैया सुनले मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैं भी हार के आया तेरे पास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए।।
कहते है सारे तू है सबका सहारा,
तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,
कहते है सारे तू है सबका सहारा,
तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,
तेरे हाथों में है मैया मेरी लाज,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए।।
दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,
तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,
दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,
तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,
मेरा टूटे नहीं माँ विश्वास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए।।
तेरे मन में है क्या ये तो तू ही जाने,
पर मेरा दिल मैया इतना ही माने,
मुझे रख लेगी अपने तू साथ,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए।।
मैया सुनले मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैं भी हार के आया तेरे पास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए।।
Singer – Vivek Vashisth