मैया सदा मुझ पर किरपा की नजर रखना भजन लिरिक्स

Maiya Sda Mujh Par Kirpa Ki Najar Rakhna Bhajan Lyrics

मैया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना,
मैं दास तुम्हारा हूँ,
इतनी तो खबर रखना,
मईया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना,
नजर रखना नजर रखना,
नजर रखना नजर रखना,
मुझ पर रखना नजर रखना,
मईया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना।।

यहाँ कोई नही अपना,
एक तेरा सहारा है,
तेरा सहारा है,
एक तेरा सहारा है मैया,
मैंने देख लिया सबको,
अब तुमको पुकारा है,
कही डूब ना जाऊं मैं,
मेरा हाथ पकड़ रखना,
मईया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना।।

चरणों में रहूं तेरी,
बस अर्ज यही मेरी,
है अर्ज यही मेरी,
बस विनती यही मेरी,
स्वीकार करो अर्जी,
अब हो ना कही देरी,
अब दर पे तुम्हारे ही,
मुझको जीना मरना,
मईया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना।।

मैया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना,
मैं दास तुम्हारा हूँ,
इतनी तो खबर रखना,
मईया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना,
नजर रखना नजर रखना,
नजर रखना नजर रखना,
मुझ पर रखना नजर रखना,
मईया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना।।

स्वर – सौरभ मधुकर जी।

Leave a Comment