Sherawali Maiya Upkar Kar De Lyrics
शेरोवाली मैया उपकार कर दे,
आया तेरे द्वार मेरी झोली भर दे।।
कठिन चढ़ाई तेरा लंबा है रस्ता,
दर्शन को कबसे रहा मैं तरसता,
हाथ दया का मेरे सर धर दे,
शेरों वाली मैया उपकार करदे,
आया तेरे द्वार मेरी झोली भर दे।।
भक्तों की लाज मैय्या तूने बचाई,
जब भी पुकारा तू दौड़ी चली आई,
भक्ति में रहूं मुझे ऐसा वर दे,
शेरों वाली मैया उपकार करदे,
आया तेरे द्वार मेरी झोली भर दे।।
अरदास है अपने चरणी लगा ले,
मुझे अपने द्वारे का सेवक बना ले,
मन की मुराद मेरी पूरी कर दे,
शेरों वाली मैया उपकार करदे,
आया तेरे द्वार मेरी झोली भर दे।।
शेरोवाली मैया उपकार कर दे,
आया तेरे द्वार मेरी झोली भर दे।।
गायक – सागर सांवरिया।